आखिरकार इसकी जरूरत क्यों होती है.? जब हम जिम में एक्सरसाइज करते हैं. तो उस समय हमारे शरीर की मांसपेशीयां बिल्कुल टूट जाती है. और उन मांसपेशियों को जोड़ने में कुछ समय लगता है. और वह धीरे-धीरे जुड़ना शुरू होती है. और यदि आपके शरीर में उस समय ग्लूटामिन की कमी होती है. या अमीनो एसिड की कमी हुई तो जो मांसपेशीयां जुड़ने की जो प्रक्रिया है. वह बहुत धीमी हो जाएगी और उन्हें मांसपेशियों के लिए जुड़ने की प्रोसेस बहुत समय तक चलती रहेगी. जैसे 1 से 5 अच्छे दिन तक वह प्रोसेस चलती रहेगी और जो लोग जिम करते हैं. उनके लिए यह बहुत ज्यादा मात्रा ग्लूटामिन में लेना जरूरी होता है. क्योंकि कई बार जिम के दौरान आपकी मांसपेशियां सूजने लगती है. तो उन लोगों की डाइट में ग्लूटामिन की कमी होती है. जिसके कारण उनकी मांसपेशियां सही से जुड़ नहीं पाती.
इसे पढ़े- Whey Protien हमारे शरीर के लिए क्यों जरुरी है?
जो हम हमारे शरीर को वह फल नहीं दे पाए जिनके अंदर ग्लूटामिन था. या कुछ ऐसी चीजें हम हमारे शरीर को नहीं दे पाते हैं. जिसमें ग्लूटामिन उचित मात्रा में होता है. तो हमारे शरीर में मांसपेशियां जल्दी से नहीं जुड़ पाती अगर वह भी जाते हैं. तो वह बहुत उनको तेजी से करने के लिए ग्लूटामिन उचित मात्रा में चाहिए.



0 Comments
if any doubt,Drop your Comment.