Priyanka Chopra-Nicky Jonas Baby: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस पिछले काफी समय से अपनी फैमिली प्लानिंग को लेकर सुर्खियों में चल रहे थे. वहीं बीते दिनों सोशल मीडिया पर अचानक दोनों ने अपने माता-पिता बनने की खुशखबरी सुना दी. दोनों के इस खबर के बाद जाहिर है फैंस का वीकेंड शानदार गुजरा होगा. हालांकि, खबरें हैं कि इस कपल का बेबी अभी अस्पताल में है.
दरअसल, हाल ही में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) ने एक ज्वाइंट स्टेटमेंट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी कि दोनों सरोगेसी के लिए पेरेंट्स बने हैं. उनके इस पोस्ट पर फैंस की ओर से ताबड़तोड़ बधाइयां आने लगीं. यूं तो प्रियंका और निक नें अपने बच्चे के बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की, लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस कपल ने नन्ही परी का स्वागत किया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनकी बेबी गर्ल प्री-मैच्योर (Priyanka Nick Pre-mature baby) पैदा हुई है. उसका जन्म 12 हफ्तों पहले ही हो गया है. ऐसे में अभी इनके बेबी को अस्पताल में रखा जाएगा जब तक बच्ची पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो जाए. खबरें हैं कि, प्रियंका निक के बच्चे को साइदर्न कैलिफोर्निया अस्पताल में रखा जा रहा है.
Surrogacy Kya Hai : सरोगेसी क्या होता है कितना आता है खर्च कैसे होता है बच्चे का जन्म
प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि, 'हमें बहुत खुशी हो रही है इस बात की पुष्टि करते हुए कि हमारे घर सरोगेसी (Priyanka Surrogacy) के जरिए एक नन्हा मेहमान आया है. हम सभी से सम्मान के साथ निवेदन करते हैं कि इस स्पेशल मौके पर हमें प्राइवेसी दें क्योंकि हमें परिवार पर फोकस करना है. बहुत बहुत शुक्रिया'.
0 Comments
if any doubt,Drop your Comment.