Omega 3 fatty acid kya hai ?
"Omega 3 Fatty Acid" को "ओमेगा 3" कहा जाता है। यह मानव शरीर के लिए जरूरी फैटी एसिड में से एक होता है। शरीर में में यह प्राकृतिक रूप से नहीं बना पाता है, इसलिए Omega 3 Fatty Acid को Diet में शामिल करने की जरूरत होती है। (Omega 3 Fatty Acid)ओमेगा 3 फैटी एसिड पॉलीअनसैचुरेटेड वसा का रूप है, पॉलीअनसैचुरेटेड वसा शरीर के लिए जरूरी होती है। इससे शरीर को किसी तरह का नुकसान नहीं होता है।
Omega 3 तीन Type के होते हैं -
- एएलए (ALA/ अल्फा-लिनोलेनिक एसिड)
- डीएचए (DHA/ डोकोसाहेक्साएनोइक एसिड)
- ईपीए (EPA/ ईकोसापेन्टैनेनोइक एसिड)
Omega 3 के फायदे-
1. त्वचा के लिए फायदेमंद- Benefits for face:
ओमेगा 3 फैटी एसिड आपकी (Face)त्वचा को मुलायम, नमी से युक्त, और झुर्रियों से मुक्त रखता है। (Face)त्वचा को डिहाइड्रेट होने से बचाता है। Omega 3 Fatty Acid चेहरे पर (Pimple)मुंहासों को आने से रोकता है। इतना ही नहीं यह सूर्य की रोशनी से त्वचा को होने वाले नुकसान से बचाता है।
इसे भी पढ़ें- Glutamine क्या होता है ? फायदे ,नुक्सान और यह कब लेना चाहिए ?
2. ह्रदय संबंधी रोगों में फायदेमंद- Benefits for Heart :
3. आंखों के लिए फायदेमंद- Benefits for Eyes:
4. मोटापा में लाभदायक:
अमेरिका स्थित राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ हेल्थ) के अनुसार, ओमेगा 3 फैटी एसिड मोटापा में फायदा पहुंचाता है।
यहां भी पढ़ें - Creatine क्या होता है?
Omega 3 कब लेना चाहिए ?
वैसे तो आप कभी भी ओमेगा ३ (Omega 3 Fatty Acid) का कैप्सूल ले सकते हैं पर सबसे ज्यादा असरदार यह रात में होता है ,आप Omega 3 Fatty Acid का 1-2 कैप्सूल रात को खाने के बाद ले सकते हैं पर याद रहे कैप्सूल के १ घंटे के अंतराल में दूध का सेवन न करें
Source of Omega 3-
Veg Source of omega 3 -
यह भी देखें -










0 Comments
if any doubt,Drop your Comment.