Skin Pigmentation क्या होता है ? इसके प्रकार और इससे बचने के उपाय

Skin Pigmentation क्या होता है इस आर्टिकल में हम जानेंगे Skin Pigmentation के बारे में..




आज कल लोगों को त्वचा से संबंधित समस्याएं आती ही रहती हैं। इनमें से ही एक समस्या पिगमेंटेशन (Skin Pigmentation) की है। हमारे लिए पिगमेंटेशन के बारे में जानना बहुत जरूरी है। पिगमेंटेशन क्या होता है ,पिगमेंटेशन  क्यों होता है और कितने प्रकार का होता है, कैसे किया जाता है इसका इलाज, पढ़िए पूरा आर्टिकल और जाने इसके बारे में 

आज के इस दौर में हर  इंसान खूबसूरत दिखना चाहता है। सभी की इच्छा होती है कि उसकी त्वचा हमेशा बेदाग़ रहे,व चमकती रहे , पर ऐसा होता नहीं हैं  क्योंकि आज कल लोगों को त्वचा से सम्बन्धित समस्याएं आती ही रहती हैं। इनमें से ही एक समस्या होती है  पिगमेंटेशन (Skin Pigmentation) की । पिगमेंटेशन के बारे में जानना हमें बहुत जरूरी है। पिगमेंटेशन क्या (what is pigmentation) होता है, पिगमेंटेशन क्यों होता है और पिगमेंटेशन कितने प्रकार (Skin Pigmentation) का होता है। और पिगमेंटेशन का इलाज किस तरह से सम्भव है ?


Also Read : Best Moisturizers For Womens 👈

Skin Pigmentation क्या होता है ?

(Skin Pigmentation)पिगमेंटेशन (रंजकता)  हमारी त्वचा पर पड़ने वाले काले धब्बों और कहीं से त्वचा का रंग बदलने (डार्क होने)को Skin पिगमेंटेशन कहते हैं। इसे (Hyperpigmentation) ह्यपरपिगमेंटशन भी कहा जाता है। किसी के चेहरे पर इसके निशान छोटे होते हैं, तो किसी के चेहरे  पर काफी बड़े होते हैं । वैसे, ये नुकसानदायक  नहीं होता है, 


Pigmentation कितने प्रकार का होता है?


Pigmentation दो प्रकार का होता है, (hypopigmentation)हाइपोपिगमेंटेशन और (hyperpigmentation)हाइपर पिगमेंटेशन। (hyperpigmentation)हाइपर पिगमेंटेशन ,(Face)त्वचा की एक नोर्मल समस्या है। इसमें (Face)त्वचा के एक हिस्से का रंग बाकी हिस्से से गहरा(dark) हो जाता है। साथ ही स्किन पर गहरे रंग के धब्बे भी पड़ जाते हैं। वैसे तो यह एक सामान्य समस्या है। Pigmentation का सबसे बड़ा कारण होता है, त्वचा में मेलानिन के स्तर का  बढ़ जाना। आज कल Pigmentation की समस्या का सामना लगभग पूरी दुनिया के लोगों को करना पड़ रहा है।

Also Read : Best Face Toners For Women's 👈

पिगमेंटेशन के कारण क्या हैं ?


पिगमेंटेशन(pigmentation) होने के कई कारण (causes of pigmentation) हो सकते हैं, जैसे कि, अनुवांशिक लक्षण(Genetic traits), धूप में अधिक समय तक रहना, गर्भ निरोधक गोलियों(टेबलेट्स) का सेवन करना आदि। वहीं हेयर ड्रायर व स्किन ट्रीटमेंट के अनियमित( Irregular) इस्तेमाल से भी यह परेशानी बढ़ जाती है।

बचाव कैसे करें?How to treat pigmentation



(Pigmentation) पिगमेंटेशन से बचने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप धूप में ज्यादा समय तक न रहें । अगर आप धुप में निकले तो पहले सनस्क्रीन(Sunscreen) लगाएं। अच्छी क्वालिटी की 30 एसपीएफ वाली या 30 SPF से ऊपर वाली ही  सनस्क्रीन(Sunscreen) का उपयोग करें । देखें सबसे अच्छी सनस्क्रीन(Sunscreens) (Recommended by Experts )
लेजर तकनीक से भी आपको पिगमेंटेशन से छुटकारा मिल सकता है। 



पिगमेंटेशन को दूर करने के लिए आप घरेलू उपाय भी कर सकते हैं 

कोको बटर के द्वारा -


कोको बटर त्वचा को पोषित करने और नर्म बनाता है (Home Remedies for Pigmentation)। 
कोको बटर अपनी स्किन पर लगाने से स्ट्रेच मार्क्स, दाग धब्बे काम होते हैं और स्किन बच्चों जैसी सॉफ्ट हो जाती है.कोको बटर त्वचा को प्राकृतिक रूप से पोषित कर निखारने में सहयोग करता है।  पिगमेंटेशन को दूर करने के लिए इसको दिन में तीन से चार बार इस्तेमाल करना चाहिए।


आलू ( कच्चा आलू )-
कच्चे आलू के इस्तेमाल से आप पिगमेंटेशन से राहत पा सकते हैं। कच्चा आलू हमारी त्वचा के लिए पोषक तत्वों से भरा होता है। कच्चे आलू को छीलकर इसको त्वचा पर मलने से पिगमेंटेशन से छुटकारा मिलता है। 

शहद और नींबू -

शहद और नींबू  का मेल स्किन को बेदाग बनाने के लिए बहुत अच्छी माना जाता  है। शहद, स्किन में कसाव प्रदान कर प्राकृतिक पोषण देता है व चेहरे के दाग-धब्बे हटाने का काम नींबू करता है। (Pigmentation)पिगमेंटेशन से छुटकारा पाने कि लिए ,शहद और नींबू  के मिश्रण को १०-15 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें। फिर चेहरे को धो लें। और साफ़ तौलिये से स्किन को धीरे धीरे पोंछें।

Also Read : Cleansing Milk For Women's 👈

डार्क स्पॉट के लिए उपाय (Remove Dark Spots)

डार्क स्पॉट को दूर करने के लिए आप लें-

👉एक चम्मच चंदन पाउडर
👉आधा चम्मच ग्लिसरीन
👉एक चम्मच गुलाबजल

यह सामग्री एक कटोरे में डालकर मिला लें। पहले अपने चेहरे को धो लें व अच्छी तरह से सुखा लें। अब यह पेस्ट को(जो पेस्ट अभी आपने बनाया है ) पूरे चेहरे पर लगा लें , आंखें और होठों को छोड़कर। 20 मिनट तक यह पेस्ट लगा रहने दें उसके बाद करीब 5 मिनट तक चेहरे पर अच्छी तरह से मसाज करें(Circular Motion) । अब पानी से चेहरा धो लें। यह नुस्खा आप रोज ट्राई कर सकते हैं।


Reactions

Post a Comment

0 Comments