पाइए गोरी और बेदाग़ त्वचा बेसन-हल्दी -दूध से
आज कल के वातावरण में इतना प्रदूषण है जिससे हमारी त्वचा में गंदगी की परत जम जाती है और वो हमारी सामान्य आँखों से दिखाई नहीं देती जिससे हमारे चेहरे में मुहांसे,कालापन व् बहुत सी त्वचा की बीमारी हो जाती है जिस कारण लोगों को शर्मिंदा होना पड्रता है। वैसे तो बहुत सारे केमिकल वाले फेसवाश मार्केट में उपलब्ध है पर वह हमारे चेहरे पर नुक्सान कर सकते हैं | लेकिन ऐसा कोई भी जादुई पदार्थ नहीं है जो आपके सांवले रंग को निखारकर गोरा बना देगा। हाँ, आपके चेहरे में जो काले दाग-धब्बे हो जाते हैं या जो मुहांसे के दाग रह जाते हैं वह आप खुद सही कर सकते हैं। जी हाँ ,आपके खुद के किचन में इसका उपाय उपलब्ध है, आपको कहीं भी जाकर ढेर सारा पैसा और अपना कीमती समय बरबाद करने की ज़रूरत नहीं है। ऐसा ही एक पैक है- , बेसन और हल्दी का पैक।
Also Read : FacePrimer For Women's (Recommended By Experts) 👈
बेसन-हल्दी -दूध का फेस पैक (facepack)
- सबसे पहले एक साफ़ कटोरी लें,उस कटोरी में थोड़ा बेसन ,थोड़ी हल्दी और थोड़ा सा कच्चा दूध लें
- कटोरी में बेसन,हल्दी और दूध को मिलाकर अच्छा पेस्ट बना लें (याद रखें की पेस्ट ज्यादा पतला न हो )
- अब पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और आँख के ऊपर में न लगाएं
- अगर आपका पेस्ट बचता है तो आप इसको अपने घुटने पर,अपनी गर्दन पर और कोहनी पर भी लगा सकते हैं।
- सूखने के बाद गुनगुने गर्म पानी से धो लें।
0 Comments
if any doubt,Drop your Comment.