बेसन-हल्दी -दूध के पैक से पाइए गोरी और बेदाग़ त्वचा

 पाइए गोरी और बेदाग़ त्वचा बेसन-हल्दी -दूध से 







आज कल के वातावरण  में इतना प्रदूषण है जिससे हमारी त्वचा में गंदगी की परत जम जाती है और वो हमारी सामान्य आँखों से दिखाई नहीं देती   जिससे हमारे चेहरे में मुहांसे,कालापन व् बहुत सी त्वचा की बीमारी हो जाती है जिस कारण लोगों को शर्मिंदा होना पड्रता है। वैसे तो बहुत सारे केमिकल वाले फेसवाश मार्केट में उपलब्ध है पर वह हमारे चेहरे पर नुक्सान कर सकते हैं | लेकिन ऐसा कोई भी जादुई पदार्थ नहीं है जो आपके सांवले रंग को निखारकर गोरा बना देगा। हाँ, आपके चेहरे में जो काले दाग-धब्बे हो जाते हैं या जो मुहांसे के दाग रह जाते हैं वह आप खुद सही कर सकते हैं। जी हाँ ,आपके खुद के  किचन में इसका उपाय उपलब्ध है, आपको कहीं भी जाकर ढेर सारा पैसा और अपना  कीमती समय बरबाद करने की ज़रूरत नहीं है। ऐसा ही एक पैक है- , बेसन और हल्दी का पैक।

Also Read : Best Face Toners For Women's 👈



हल्दी(Turmeric) में जो करक्यूमिन नाम का यौगिक होता है वह स्किन (face) के दाग-धब्बों(Dark Spot) को कम करके स्किन के ऊपर एक सुरक्षा कवच जैसा बना देता है और दूध स्किन टोन में निखार लाता है और बेसन स्किन के  dead सेल्स मृत कोशिकाएं  को निकालकर स्किन में निखार लाता है। इस पैक को हम इस तरह से बनाएं -
Also Read : Best Moisturizers For Womens 👈


बेसन-हल्दी -दूध का फेस पैक (facepack)

  • सबसे पहले एक साफ़ कटोरी लें,उस कटोरी में थोड़ा बेसन ,थोड़ी हल्दी और थोड़ा सा कच्चा दूध लें 
  • कटोरी में बेसन,हल्दी और दूध  को मिलाकर अच्छा पेस्ट बना लें (याद रखें की पेस्ट ज्यादा पतला न हो )
  • अब पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और आँख के ऊपर में न लगाएं
  • अगर आपका पेस्ट बचता है तो आप इसको अपने घुटने पर,अपनी गर्दन पर और कोहनी पर भी लगा सकते हैं। 
  • सूखने के बाद गुनगुने गर्म पानी से धो लें।
इस पैक को आप चेहरे पर एक हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं। 




Reactions

Post a Comment

0 Comments